चंडीगढ़, 26 जुलाई। जीएमएस सेक्टर 16 स्वीपर यूनियन का चुनाव सोमवार हो हुआ। इस चुनाव में मदन लाल तथा संत कुमार चुनाव मैदान में थे जिसमें मदन लाल ने संत कुमार को 13 मतों से हराकर विजय प्राप्त की।
वर्करों ने फूल मालाएं पहनाकर कर उनका स्वागत किया। कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार तथा यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन के कन्वीनर शीश पाल ने मदन लाल को जीत पर बधाई दी। इस मौके पर मुलाजिमो को संबोधन करते हुए मदन लाल ने कहा कि स्वीपरों की पेंडिंग पड़ी मांगो को जल्द हल करवाया जाएगा। उन्होंने जे भी घोषणा की स्वीपर यूनियन हमेशा कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ चलेगी। इस मौके पर एमटीएस क्लास फोर वर्कर्स यूनियन की प्रधान उषा रानी, एकता कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान सोनू खोसला भी मौजूद थे।