चंडीगढ़, 25 जुलाई। आज श्री दिगंबर जैन मंदिर, सैक्टर 27 बी, चंडीगढ़ में प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैक्टर 16 के डॉक्टरों की टीम डॉ. हरमन दीप कौर और डॉ. आशीष के नेतृत्व में 150 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर सत्य पाल जैन, पूर्व सांसद तथा एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया मुख्य अतिथि रहे। सत्य पाल जैन ने जैन समाज के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की भरपूर प्रषंसा की तथा कहा कि वैक्सीनेशन आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सोसायटी के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें सर्वश्री धर्म बहादुर जैन, प्रधान, संत कुमार जैन, महामंत्री,अजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष, दामोदर दास जैन, उपाध्यक्ष, करूण जैन, कैलाश जैन, शांत जैन, रमेश कुमार जैन, राज कुमार जैन भी शामिल थे।