कोम्पिटेंट फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा स्कूल किट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम हुआ सम्पन्न, 12 स्कूलों के 300 विद्यार्थियों को मिला लाभ

Spread the love

चंडीगढ़, 24 जुलाई। समाजसेवी और राजनेता संजय टंडन की अगुवाई वाली कोम्पिटेंट फाउंडेशन ने यूटी प्रशासन के शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सशक्त करने की दिशा में चलाये जा रहे स्कूल किट्स डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का शनिवार को समापन हुआ। इस प्रोग्राम के अंतिम दौर में कोम्पिटेंट फाउंडेशन ने मेयर रविकांत शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल जगपाल सिंह और भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री व मनोमीत पार्षद अजय दत्ता की मौजूदगी में सेक्टर 40ए स्थित गर्वमेंट मॉडल हाई स्कूल के दसवी में पढ़ रहे 25 निर्धन विद्यार्थियों में स्कूल किट वितरित किये। शनिवार को ही दो अन्य स्कूलों गर्वमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 29ए और गर्वमेंट माॅडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 23 के 25-25 विद्यार्थियो में स्कूल किट्स वितरित की गई।
इन्हीं के साथ गुरु पूर्णिमा दिवस पर अध्यापकों को संजय टंडन और प्रिया टंडन द्वारा लिखी गई सनरेज सीरीज की प्रेरणादायी पुस्तकें भेंट की गई।
इस अवसर पर उपस्थित संजय टंडन ने बताया कि 15 जुलाई को सेक्टर 18 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर गल्र्स सेकेंडरी स्कूल से यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने यूटी प्रशासन के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस प्रोग्राम की विधिवत शुरुआत की थी। उन्होंने घोषणा कि लाभार्थी स्कूलों में दसवीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी की 11वीं कक्षा का पूरा खर्चा कॉम्पिटेंट फाउंडेशन उठायेगी।
इस प्रोग्राम के तहत 12 स्कूलों के 300 बच्चों में स्कूल किट्स वितरित की गई थी। लाभार्थी स्कूलो की सूची में जीएमएचएस -38डी,  जीएमएचएस-50, जीएमएचएस-20, जीजीएमएसएसएस-18, जीएमएसएसएस -23, जीएमएचएस 53, जीएमएसएसएस करसान, जीएमएचएस करसान, जीएमएचएस-37, जीएमएचएस -40, जीएमएचएस 29ए, जीएमएचएस खुड्डा अली शेर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *