चण्डीगढ़, 24 जुलाई। नेचुरोपैथी चिकित्सक व नेचर क्योर सोसाइटी के संचालक डॉ. अनीश गर्ग द्वारा रविवार, 25 जुलाई, 2021 को मकान नं. 3109, ग्रांउड फ्लोर, सैक्टर 44-डी में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक एक्युप्रेशर का फ्री चैकअप शिविर लगाया जा रहा है। वे यहां माइग्रेन, अनिद्रा, थायराइड, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, डिस्क स्लिप, रीढ़ की हड्डी के रोग, शियाटिका का दर्द, जोड़ों के दर्द, घुटनों का दर्द, मोटापा, मधुमेह (डायबिटीज), लकवा, परकिंसन इत्यादि रोगों के एक्यूप्रेशर द्वारा रोगियों का नि:शुल्क उपचार करेंगे।