भाजपा व प्रशासन आम लोगों की आवाज को दबाने का कर रही कार्य: चंद्रमुखी शर्मा

Spread the love

चंडीगढ़, 24 जुलाई। बाहर वालों के लिए छूट और चंडीगढ़ वासियों के लिए धारा 144 इन नारों के साथ आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सेंट्रल जोन ने योगेश अरोड़ा सोनी के नेतृत्व में सेक्टर 17 प्लाजा के सामने प्रशासन के दोहरे मापदंड़ को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया। इसमें लगभग 100 से ज्यादा आदमी पार्टी के वलंटियर ने हिस्सा लिया और जम कर नारेबाजी की। चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव प्रभारी चंद्रमुखी शर्मा भी विशेष तौर पर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
चंद्रमुखी शर्मा ने कहा चंडीगढ़ का भाजपा प्रशासन आम लोगों की आवाज को दबाने हेतु इस तरह के कार्य कर रहा है जबकि 144 धारा की चंडीगढ़ में जरूरत नजर नहीं आ रही उन्होंने कहां की अगर 144 लगाई दी थी तो बाहर वालों के लिए भी यह कानून लागू होना चाहिए था लेकिन ऐसा जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा जिससे यह साफ होता है कि चंडीगढ़ प्रशासन दोहरे मापदंड में कार्य कर रहा है ।
आम आदमी पार्टी के सह संयोजक और सेंट्रल जोन के इंचार्ज योगेश अरोड़ा सोनी ने कहा हम किसी भी सूरत में इस तरह की धक्के शाही को नहीं मानेंगे और जहां जरूरत पड़ी आम लोगों की खातिर आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है के कानून को दो तरीके से लागू किया जा रहा है जोकि सरासर गलत और असहनीय है। उन्होंने कहा अगर भविष्य में इस तरह की धक्के शाही को बंद नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी इसके लिए बहुत बड़े स्तर के ऊपर प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगी। इस मौके पर रोहित डोगरा, शिशुपाल, जोरा सिंह, अशोक वेनीपाल, सुरिनदर कौर, पारसनाथ, एल आर वुदानीया सहित भारी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *