चंडीगढ़, 24 जुलाई। गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य पर आज विश्वास फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद के लिए आज शनिवार को गवर्नमेंट मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 चंडीगढ़ को कोविड-19 मेडिसन्स की 230 कीट्स डोनेट की गईं। इसके साथ साथ 13700 टैबलेट लेवोसिट्राजिन, 1000 टैबलेट पैरासीटामोल व 12200 टैबलेट जिंकसल्फ़ेट भी दीं गईं ।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि हरेक किट में बुखार की दवा, एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी, जिंक, एंटीअलेरजिक समेत कई दवाएं हैं। यह कीट्स इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर राजवीर सिंह व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट सुरिंदर कौर को हैंडओवर की गयी। इस अवसर पर ऋषि सरल विश्वास व विकास कालिया मौजूद रहे।