चंडीगढ़, 23 जुलाई। प्रकृति को समर्पित उतराखण्ड के लोक पर्व विश्व हरेला दिवस के अवसर पर अपने 5000 पौधों के लक्ष्य को पूरा करते हुए और उतराखण्ड प्रकोष्ठ भाजपा चणडीगढ प्रदेश के संयोजक भूपेंद्र शर्मा के जन्मदिन पर सैक्टर 45 मंडी ग्राउंड में और उसके नजदीक ग्रीन बेल्ट ग्राउंड में 150 पौधों का रोपण किया गया व आए हुए लोगों को पौधे वितरण किये गये।
भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ चणडीगढ प्रदेश के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे ने बताया कि यह विश्व हरेला महोत्सव उतराखण्ड प्रकोष्ठ 16 जुलाई से 23 जुलाई तक मना रहाँ है। जिसमें की सभी जिलों मैं पौधों का वितरण किया जा रहा है और चण्डीगढ को हरा भरा हरियाली प्रदान करने का प्रयत्न किया जा रहा है आज के इस कार्यक्रम में गौरी शंकर सेवा दल गॉऊशाला के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा (निकू), मण्डल अध्यक्ष मीना चढ़ा, शोभा राम, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रशांत शर्मा, विजय शास्त्री, राजेन्द्र कपीला (टोनी) शशि प्रकाश पाण्डे, रजनी ठाकुर, अरविन्द सिंह रावत, संतोष कांशल, दलीप सिंह पवार, राम कृष्ण उनीयाल, चंडीप्रसाद ममगई, बर्फ सिंह, बीर पाल सिंह नेगी, ब्रिज मोहन फोंदणी आदि लोग उपस्थित रहे।