चंडीगढ़, 23 जुलाई। चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने चंडीगढ़ की सांसद किरण ख़ेर के निजी सचिव उमाकांत तिवारी को जनमदिन की बधाई देते हुए उनका मुह मीठा कराया। उन्होंने बताया कि शहर में सांसद साहिबा के ना होने पर भी यह लोगों के बीच रहकर आम जनता के काम आते रहे हैं सेक्टर 8 ऑफ़िस में जो भी शहरवासी काम लेकर जाता है सचिव तिवारी उनका मार्गदर्शन करने के साथ प्रशासनिक कार्यों में लोगों की सहायता कर सांसद के अस्वस्थ होने के कारण जो मैडम शहर में नहीं हैं उनके पीछे में भी कारभार को सराहनिया तरीक़े से सम्भाले रखते हैं। इस दौरान सुनील गुप्ता ने वार्ड न 9 में आए दिनो आ रही पानी और सीवरेज के समस्या पर भी बात करी और प्रशासन द्वारा इसे जल्द सही कराने को माँग की।