चंडीगढ़, 23 जुलाई। सेक्टर 20 जामा मस्जिद में शुक्रवार के दिन मुस्लिम समुदाय की ओर से करोना वैक्सीन टीकाकरण कैंप लगाया गया जिसमें काफी तादाद में लोगों ने करोना से बचाव की वैक्सीन लगाई। इस मौके पर वसीम मीर, इमरान मंसूरी, मौलाना अजमल ने बताया कि आए दिन सेक्टर 20 जामा मस्जिद के मे लोगों को, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ने मास्क लगाने के बारे में हमेशा बताते हैं। मौलाना अजमल खान ने बताया तकरीबन डेढ़ सौ लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इमरान मंसूरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सेक्टर 20 में लोगों को प्रेरित किया गया और इस मौके पर कोरोना वायरस इन का कैंप लगाया गया जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताए गए। इस दौरान इमरान मंसूरी ,वसीम मीर, परवेज शेख, मस्जिद के चेयरमैन मुसर्रत मुख्य रूप से मौजूद रहे।