चंडीगढ़, 23 जुलाई। श्री महर्षि वाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर-24 चंडीगढ़ द्वारा परम पूज्य सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के पावन सानिध्य में श्री गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगीतमय श्री रामचरित्रमानस का पाठ का आज विधिवत हवन यज्ञ कर समापन किया गया। यह कार्यक्रम कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर भजन कीर्तन गगन मस्त एंड पार्टी के द्वारा किया गया इस अवसर मानक सिंगर द्वारा भी भजन गायन किया गया।
इस अवसर पर रामचरितमानस के पाठ का शुभारंभ करवाने वाली मुख्यातिथि लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल विशेष अतिथि धनंजय चौहान (ट्रांस जेंडर) सक्षम ट्रस्ट सक्षम प्रकृति वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष, चण्डीगढ़ ट्रांस जेंडर वेलफेयर बोर्ड की नॉन ऑफिशियल सदस्य ने गुरुपूर्णिमा पर अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर मंदिर प्रधान हाकम सरहदी ने आये हुए सभी भगतो धन्यवाद किया। इस दौरान सुशील शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, योगेश शर्मा, अजय, दीपक, सनायम, सभी उपस्थित थे इस अवसर पर अटूट भंडारा का भी आयोजन हुआ और सभी उपस्थित भगतो को जलेबियाँ का प्रशाद वितरण किया गया।