चण्डीगढ़, 23 जुलाई। इंडियन कौंसिल फॉर चाइल्ड वैल्फेयर कर्मचारी यूनियन की जनरल बॉडी की मीटिंग लखविन्द्र कौर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसका कर्मचारी यूनियन का चुनाव करवाया गया। सर्वसमिति से कर्मचारी यूनियन का चुनाव करवाया गया जिसमें रेखा शर्मा को प्रधान चुना गया। वही सुनिता शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, रेखा गौरा को उप प्रधान, बीना देवी उप प्रधान, बिहारी लाल महासचिव, वन्दना शेखावत संयुक्त सचिव, संगीता नेगी संयुक्त सचिव, नीतू रानी कोषाध्यक्ष, प्रीति गुप्ता कोषाध्यक्ष, लखविन्द्र कौर सचिव, निषा औरगेनाईजिंग सचिव, रेनू बाला औरगेनाईजिंग सचिव, नेहा कुमारी प्रैस सचिव, सुशीला कुमारी प्रचार सचिव, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुनील कटानी, महेष शंकर, गुरमीत कौर व सतविन्द्र कौर तथा गोपाल दत्त जोषी को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।