श्री महर्षि बाल्मीकि शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में संगीतमय श्री रामचरित्रमानस का पाठ विधिवत पूजा के साथ हुआ शुभारंभ

Spread the love

चंडीगढ़, 22 जुलाई। श्री महर्षि वाल्मीकि शक्ति पीठ सेक्टर-24 चंडीगढ़ द्वारा परम पूज्य सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के पावन सानिध्य में श्री गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगीतमय श्री रामचरित्रमानस का पाठ आज बृहस्पतिवार से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर रामचरितमानस के पाठ का शुभारंभ समाज सेविका लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया
इस अवसर पर पंडित सुशील शर्मा, पंडित विनोद शर्मा एवं मंदिर के समस्त पंडितों द्वारा विधिवत श्री गणपति पूजन एवं समस्त देवताओं के साथ नवग्रहों के भी पूजा करवा कर श्री रामचरित्रमानस का पाठ प्रारंभ किया गया। ‘पाठ का शुभारम्भ श्री गणेश वंदना ओर हनुमान चालीसा संगीतमय धुन के साथ श्री राम जय राम जय जय राम के गुणगान के साथ हुआ। इस संगीतमय रामचरितमानस के पाठ का भोग शुक्रवार शुभ 8 वजे हवन यज्ञ कर भजन कीर्तन कर पाठ को विश्राम दिया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर की ओर से योगेश शर्मा के बताया कि भजन कीर्त्तन उपरांत गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया जएगा ओर गुरुदेव नवीन सरहदी द्वारा प्रवचन होंगे प्रवचन उपरांत दोपहर 2 वजे भंडारा होगा आज इस पाठ के शुभारम्भ के अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान हाकम सरहदी, अजय, दीपक, सनायम, सभी मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *