चंडीगढ़, 21 जुलाई। एमटीएस क्लास फोर वर्कर्स यूनियन जीएमएसएच सेक्टर 16 की नवनियुक्त प्रधान मैडम ऊषा रानी का बुधवार को सिविल अस्पताल मनीमाजरा के स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
वर्करों को संबोधन करते हुए ऊषा रानी ने कहा कि वर्करों के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा तथा किसी भी मुलाजिम के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एमटीएस वर्करों की मांगों के संबंध में मांग पत्र डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज को दे दिया है और जल्द मांग पत्र पर डायरेक्टर से मीटिंग होगी।
इस मौके पर राजवंत कौर, राम सिंह, भवनदीप, रानी, दीपक भारद्वाज, तथा आदेश कुमार भी मौजूद थे।