चंडीगढ़, 21 जुलाई। वन विभाग की तरफ से “वन विभाग आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेक्टर 31 और 32 के निवासियों के बीच औषधि फलदार और छायादार पौधों का वितरण वार्ड अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से वन विभाग के दरोगा प्रभुनाथ शाही, मंडल के महासचिव गौरी शंकर राय, बूथ अध्यक्ष श्याम लाल एवं बबलू उपस्थित रहे।
दीपक शर्मा ने बताया स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर पौधा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। और भाजपा स्थानीय मंडल अध्यक्ष के द्वारा लोगों को पौधों की जानकारी भी दी गई। और उन्होंने बताया प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच पौधे दिए गए हैं। सभी ने इस कार्य की सराहना की और वन विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया।
अंत में दीपक शर्मा ने वन विभाग का धन्यवाद करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में वार्ड नंबर 22 में लोगों को और पौधे दिए जाएंगे।