चंडीगढ़, 21 जुलाई। बीती शाम इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिला तथा इलेक्ट्रिकल सर्किल में काम कर रहे मुलाजिमों की मांगों के संबंध मे मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र कहा गया है कि आउटसोर्सिंग वर्करों का आर्थिक शोषण रोकने के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए तथा ठेकेदारों के खिलाफ वर्करों द्वारा की गई शिकायतों पर कार्रवाई की जाए।
खाली पोस्ट जल्द भरी जाए नही ही कोई भी पोस्ट अबोलिश की जाएं। प्रमोशन रुलों में यूनियन के सुझावों अनुसार बदलाव किए जाएं। एबोलेश हो चुकी पोस्टों को रिवाइज करवाया जाए।
इसके अलावा सरकार से केंद्र सरकार की तर्ज पर डीए जल्द रिलीज की भी मांग की गई।
सलाहकार ने आश्वासन दिया की मांगों के हल के लिए जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी। यह जानकारी यूनियन के प्रधान किशोरी लाल ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।