मेयर दौरे के अगले दिन ही हर तरफ बिखरी गंदगी: विनायक बंगीआ

Spread the love

चंडीगढ़, 20 जुलाई। बीते दिन गाँव बुड़ैल में चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा के दौरे पर एक्शन में दिखने वाले अधिकारी और सफाई कर्मी दौरे के अगले दिन ही नदारद रहे नतीजा ये रहा की सेक्टर 45 और बुड़ैल के मुख्य चौराहों से लेकर हर सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगे नजर आए लेकिन किसी भी अधिकारी की नजरे इस पर नहीं गई। इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के युवा नेता सुनील यादव ने कहाँ की सवाल उठना लाजमी है की चंडीगढ़ नगर निगम सिर्फ उन्हीं चिन्हित जगहों पर सफाई करेगी जहाँ मेयर के दौरे रखे जाएगे बुड़ैल को चमकाने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि भी शीशा बंद कार से निकल जाते हैं। जब कोई सवाल करता है तो लापरवाह अफसरों को सबक सिखाने का दावा कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर देते हैं।
युवा कांग्रेस महासचिव विनायक बंगीय ने जारी एक बयान में आरोप लगाते हुए कहना है जहां एक तरफ मेयर साहब खुद झाडू लगाकर लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं और वही दूसरी तरफ सेक्टर 45 व बुड़ैल में बिखरी गंदगी की परेशानी को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। जिसके कारण आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुड़ैल में जगह-जगह गंदगी का अंबार दिख रहा है जो कि तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *