चण्डीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा ने किया करसान हाई स्कूल में वन महोत्सव का शुभारंभ

Spread the love

चंडीगढ़, 20 जुलाई। राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय करसान चण्डीगढ़ में मंगलवार को वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें चण्डीगढ के मेयर रविकांत शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। रविकांत शर्मा ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। रामदरबार के स्थानीय पार्षद भरत कुमार और चण्डीगढ के इलेक्ट्रिकल विभाग के अधीक्षक अभियन्ता रंजीत सिंह, कार्यकारी अभियन्ता दिनेश टंडन, हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट के सब डिवीजनल इंजीनीयर नवराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान बलविंदर सिंह और संगठन सचिव अनिता कश्यप, डॉक्टर मनीन्दरजीत कौर, दीपेन्द्र सिंह आदि ने कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. धर्मेन्द्र ने की । स्कूल में पचास से भी ज्यादा फलदार और छायादार पौधे लगाए। स्कूल के नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने खूब बढ़चढ़कर स्कूल के ग्राउंड में पौधे लगाए। मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र बच्चों और टीचर्स के साथ पौधारोपण में साथ रहे और वृक्षारोपण करवाया । डॉ.धर्मेन्द्र ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने इन सभी लगाए गए पौधों की देखभाल करने के लिए प्रतिज्ञा की।
डॉ.धर्मेन्द्र ने वृक्षारोपण की महत्ता पर बच्चों को बताया कि पेड़- पौधे लगाने से ना केवल पर्यावरण साफ-सुथरा होगा बल्कि मानव सहित सब जीवों को शुद्ध ऑक्सीजन भी मिल सकेगी। पेड़-पौधे लगाने से प्रदूषण रोकने में भी हमें मदद मिलेगी। स्कूल के बच्चों को आने वाले समय में पेड़ों की छाया भी मिलेगी और ऑक्सीजन भी मिलेगी । उन्होंने वन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यातिथि महोदय चण्डीगढ के महापौर रविकांत शर्मा, स्थानीय पार्षद भरत कुमार, अधीक्षक अभियन्ता रंजीत सिंह, कार्यकारी अधिकारी दिनेश टंडन, सब डिवीजनल इंजीनीयर नवराज सिंह, यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह, संगठन सचिव अनिता कश्यप, डॉक्टर मनीन्दरजीत कौर, दीपेन्द्र सिंह, स्टाफ मेम्बर्स और बच्चों का धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *