चंडीगढ़, 19 जुलाई। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनीयन के आहवान पर 26 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों के संबध में बिजली मुलाजिमों की मीटींगे मेंटिनेंस बूथ सैक्टर सैक्टर 23, पंजाब सेक्टेरियट, पैक सैक्टर 12 तथा इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 मे सोमवार को हुई।
युनियन का कहना है कि इलेक्ट्रिकल सर्किल में काम कर रहे 327 आउट सोर्स्ड वर्करों का टैंडर खतम हो चुका है किन्तु 327 वर्करों को रींगेस करने की अभी तक मंजूरी नहीं दी गई। केस सेक्रेटरी इंजीनियरिंग के ऑफिस में पेंडिंग पड़ा है। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिकल विभाग ने 436 पोस्टों की मंजूरी मांगी थी इस लिए मंजूरी में देरी हो रही है। बिजली मुलाजिम पिशली 1 जुलाई से लगातार रैली प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु अभी तक 327 पोस्टों की मंजूरी नहीं दी गई। वर्करों पर छटनी की तलवार लटक रही है
वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, महासचिव वरिंदर बिष्ट ने कहा कि अगर जल्दी 327 पदों की मंजूरी नहीं दी गई तो 26 जुलाई को बिजली मुलाजिम यूटी सचिवालिया के सामने झंडा मार्च की करेंगे।