चण्डीगढ़, 19 जुलाई। पीजीआई के कोरोना योद्धा व महामारी से जूझने वाले एवं जीवनदायी मशीनों के संचालन में दक्ष विशेषज्ञ आज वृक्षारोपण करते हुए प्रकृति प्रेम में रंगे नज़र आये। पीजीआई के टेक्नीशियन्स ने राष्ट्रीय मेडिकल लैबोरेट्री प्रोफेशनल सप्ताह के अंतर्गत बागवानी विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान चलाया। सभी ने समय-समय पर पेड़ों की देखभाल करते रहने का भी संकल्प लिया। सप्ताह के अगले दिनों में शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।