बिजली निजीकरण के प्रस्ताविक बिजली संषोधन विधेयक के खिलाफ कर्मचारियों ने किया रोष प्रर्दषन

Spread the love

चण्डीगढ़, 19 जुलाई। नेश्नल कोआर्डीनेशन कमेटी ऑफ इलैक्ट्रीसिटी इम्पलाईज एण्ड इन्जीनियरस (एनसीसीओईईई) के फैसले के तहत यूटी पावरमैन यूनियन चण्डीगढ़ के आह्वान पर आज विभिन्न उपमंडलों में रोष प्रर्दषन किया। प्रदर्षन का आह्वान सोमवार 19 जुलाई 2021 से शुरू हो रहे संसद के मानसून सैशन में बिजली संषोधन विधेयक बिना राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों व स्टैक होल्डर से राय लिये पेष व पारित न करने, चण्डीगढ़ व अन्य केन्द्रशासित प्रदेशों में बिजली वितरण का निजीकरण रोकने, पूर्ण निजीकरण रद्द करने, उतदन, ट्रांसमिषन व वितरण केरला व हिमाचल की तर्ज पर एकीकरण करने, नई पैंशन स्कीम रद्द कर पुरानी पैंशन बहाल करने, बिजली क्षेत्र में काम कर रहे सभी किस्म के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व पक्का होने तक बराबर वेतन/बराबर काम का सिद्धांत लागू करने, बिजली विभाग में संषोधित पोस्टों व प्रमोशन के नियमों के तहत शीघ्र प्रमोशन आर्ड जारी करने व सीधी भर्ती की पोस्टों पर आउटसोर्स कर्मियों को पक्का करने आदि मांगों के समर्थन में किया गया।
विभिन्न स्थानों पर हुए प्रर्दषनों को यूटी पावरमैन यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोषी, अमरीक सिंह, दर्षन सिंह, कषमीर सिंह, राजेन्द्र कुमार आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि एनसीसीओईईई का प्रतिनिधिमण्डल 27 जुलाई को बिजली मंत्री से मिलकर ज्ञापन देगा। न मिलने पर सतयाग्रह करेगा तथा सभी राजयों में 25 जुलाई से 8 अगस्त तक सम्मेलन व धरने दिये जायेंगे तथा 10 अगस्त को 1 दिन की हड़ताल की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *