चंडीगढ़, 18 जुलाई। बच्चे भी पर्यावरण के प्रति जागरूक होते जा रहे है। बर्थडे बॉय लक्ष्य ने सेक्टर-50 में त्रिवेणी लगाकर जन्मदिन एव वन महोत्सव एक साथ मनाया। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेणी, मास्टर विवेक कुलड़िया, आचार्य अशोक पाल, बर्थडे बॉय लक्ष्य, मम्मी -पापा दलीप सिंह, किरण सैनी भाई भव्य सैनी, देहरादून से संकल्प एनजीओ के फाउंडर अलोक भंडारी, नरेश शर्मा, सुभाष पांजाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दलीप सिहं ने बेटे का जन्म दिवस पौधारोपण करके मनाया और सभी से आग्रह भी किया बाल्यावस्था में बच्चों को जो चीजें सिखाई जाती हैं वह ता उमर काम आती है। इसी के साथ उन्होंने कहा यह श्रेष्ठ पहल है पर्यावरण को शुद्ध बनाने की क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य है जो सीखेंगे वही लागू करेंगे। अब समय बदल चुका है बदल रहा है करोना जैसी महामारी से लोग जाग रहे हैं। बड़े-बड़े होटलों की बजाए अपने बच्चों जन्म दिवस पौधारोपण करके मना रहे हैं। जन्म दिवस पर पौधारोपण बहुत अच्छी मुहिम है इस मुहिम का हिस्सा बनकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि प्रदीप त्रिवेणी की मुहिम स्लो स्टडी एंड विन दा रेस की तरह है।
प्रदीप त्रिवेणी ने बताया एक समय था जब चंडीगढ़ शहर की तुलना पेरिस और रूम से की जाती थी एशिया में सबसे सुंदर शहर और ग्रीनरी एरिया सबसे ज्यादा चंडीगढ़ का था। आसमान से शहर दिखाई ही नहीं देता था सिर्फ जंगल दिखाई देता था इतना हरा भरा था हमारा शहर। लेकिन धीरे-धीरे पत्थरों का बनता जा रहा है जिसे कंक्रीटो का जंगल भी कर सकते हैं बड़े पेड़ दीमक के शिकार हो रहे हैं खोखले होते जा रहे हैं।
सकल्प एनजीओ के फाउंडर अलोक भंडारी चंडीगढ़ की हरियाली कम ना हो इसलिए वह देहरादून से अपनी गाड़ी पौधों से भर कर चंडीगढ़ के अलग-अलग सेक्टरों में पौधारोपण कर रहे हैं। उन्होंने बताया 21 राज्यों में हम अब तक पहुंचे हैं एक ही संकल्प है संकल्प एनजीओ का शुद्ध सांसे सबको मिले।