चंडीगढ़, 18 जुलाई। श्रीमहाप्रभू सद्गुरुदेव श्री नंगली निवासी भगवांन एवं हिर्दय सम्राट जगतपिता पूज्य दादा गुरुदेव श्री परमहँस दयाल जी भगवान की कृपा से श्री नंगली दरबार सेवासमिति चण्डीगढ़ तथा ट्राई सिटी चण्डीगढ़ के सभी गुरप्रेमियों के सहयोग से 18 जुलाई 2021 को व्यासपूजा (गुरूपर्णिमा) तथा श्री परमहँस दयाल महाराज जी के निर्वाण दिवस पर दुसरा रक्तदान शिविर कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 43 में आयोजित किया गया। सफल प्रोग्राम होने पर बल्ड बैंक जीएमसीएच-16 चण्डीगढ़ के इंचार्ज डॉ सिमरजीत कौर गिल ने रविवार को श्रीनंगली दरबार सेवासमिति चण्डीगढ़ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।