चंडीगढ़, 18 जुलाई। ट्राईसिटी फोटो आर्ट सोसाइटी (तपस) द्वारा रविवार को फोटोग्राफी पर एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजित किया गया जिस में प्रख्यात फोटो-कलाकार डरिया याज़र ने टर्की से ऑनलाइन जुड़कर ‘माई आर्ट जर्नी’ की प्रेजेंटेशन दी।
नर्स के पेशे से सेवानिवृत्त छायाकार डरिया की प्रेजेंटेशन का मुख्य केंद्र नों देश व नों संस्कृतियों पर आधारित था। यानी कि उनकी फोटोग्राफी यात्रा 9 देशों की संस्कृतियों को समेटे हुए 9 देशों नेपाल, ईरान, क्यूबा, अफ्रीका, बेनिन, इंडिया, साइप्रस, वियतनाम व टर्की से होकर गुजरती है। डरिया ने डॉक्यूमेंटेशन फोटोग्राफी को उम्दा तरीके से पेश किया है तथा अपनी फोटो कलाकृतियों को पेंटिंग का रूप भी बखूबी से किया है।
अपनी लम्बी फोटोग्राफी यात्रा में प्राप्त उपलब्धियों व अनुभव के आधार पर वे दो डिस्टिंक्शन- एफीआप व ईफीआप के अलावा 6 फोटोग्राफिक कल्वों से ऑनर्स भी प्राप्त कर चुकी हैं।
इस मौके पर तपस के सलाहकार दीप भाटिया तथा अध्यक्ष विनोद चौहान के इलावा प्रवीण जग्गी, पल्लवी पिघें व सतीश वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा इस जानकारीपूर्ण व प्रेरणादायक टाक के लिए डरिया याज़र की प्रशंसा की। उक्त जानकारी तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान ने मीडिया के साथ शेयर की।