हरेला के उपलक्ष्य में उतराखण्ड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ में 18 से 23 जुलाई तक सभी वार्डों में वितरण करेंगा पौधा

Spread the love

चंडीगढ़, 17 जुलाई। प्रकृति को समर्पित उतराखण्ड के लोक पर्व त्यौहार हरेला दिवस हमारे पूर्वजों द्वारा पर्व रूप में पर्यावरण संरक्षण का महज संदेश दे गऐ है। हरेला के उपलक्ष्य में उतराखण्ड प्रकोष्ठ भाजपा चण्डीगढ इस प्रोग्राम को पूरे चंडीगढ में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक मना रही हैं। भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ चणडीगढ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे ने बताया कि यह प्रोग्राम भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा की देख रेख में चलेगा उतराखण्ड प्रकोष्ठ चंडीगढ के सभी वार्डो में पौधों का वितरण कर सभी उतराखण्डीयो को चण्डीगढ को हरियाली प्रदान करेगा प्रकोष्ठ का उदेश्य है कि 18 जुलाई से 23 जुलाई तक 5000 वृक्षों का रोपण करने का लक्ष्य है। इसे पार्को में या अपने घरों में भी कर सकते हैं।
प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डे ने और संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने चण्डीगढ के भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद का भी धन्यवाद किया है कि उन्होंने हमारे विश्व हरेला पर्व मनाने के लिए हमें सहयोग किया है। आज धनास में शहीद भगत सिंह जिला न 6 में विश्व हरेला दिवस के अवसर पर पौधा का वितरण घर घर जा कर भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ की तरफ से सभी उतराखण्डी लोगों को किया गया व धनास के पार्क में पौधा रोपण कार्यक्रम भी किया गया जिसमें की भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ चणडीगढ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा व भाजपा उतराखण्ड प्रकोष्ठ चणडीगढ प्रदेश के मीडिया इंचार्ज शशि प्रकाश पाण्डे व जिला न 6 के प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मातवर सिंह रौधान, सह सहयोजक जिला दीपक शर्मा, गिरीश बिन्जोला जिला कोषाध्यक्ष, दशरथ सिंह नेगी, मंडल प्रधान व अम्बिका प्रसाद, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, मुकेश बिष्ट, प्रकाश नेगी, अमरीक सिंह, साहिल, दिनेश रतूडी, हर्षमणी मैठानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *