चंडीगढ़, 17 जुलाई। हर वर्ष चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के कई स्टूडेंट्स सेलेक्ट होते हैं। कोविड काल में भी चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने एनडीए में अपना परचम लहराया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के 15 में से 2 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एकेडमी के छात्र उदयवीर, विश्वजीत को दूसरे चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
एकेडमी के सभी स्टूडेंट्स को टॉपर्स ने अपने एक्सपेरिएंस शेयर किए , एकेडमी के कोऑर्डिनेटर संतोष ने बताया कि यदि बच्चे चील की तरह अपने लक्ष्य के भेदन को फोकस रहें तो सफलता प्राप्त होती है। बारहवीं के बाद हर वर्ष भारत में एनडीए में 400 स्टूडेंट्स का चयन होता है।