चंडीगढ़, 17 जुलाई। आज गायत्री परिवार की तरफ से सरकारी माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-22-ऐ में फलदार पौधे लगाए गय। इस कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के साथ वाईस प्रिंसीपल संगीता गुलाटी, अनुपम शर्मा, शाम लाल और स्वर्ण सिंह कम्बोज शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में यह भी शपथ ली गई कि सभी टीचर्स इन लगाए गए फलदार पौधो की देखभाल भी करेंग। जैसा कि हम जानते है कि पौधे हमे साफ-सुथरी हवा सप्लाई करते है। करोना महामारी के समय पेड ही बचा सकते है। अन्त मे सरकारी माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैक्टर-22-ऐ के सभी टीचर्स ने गायत्र परिवार का धन्यवाद किया।