चंडीगढ़ कांग्रेस ने सेक्टर 22 में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन किया

Spread the love

चंडीगढ़, 17 जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 7 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चंडीगढ़ कांग्रेस ने शहर के अलग-अलग हिस्सें में महंगाई के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन किया। शनिवार को कांग्रेस ने कमेटी के दिशा निर्देशें के अनुसार सेक्टर 22 में इसका समापन किया।
इस धरना प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने आज बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। पवन बंसल ने कहा कि आज सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स लगा कर लोगों की जेब काटने का काम कर रही है। जितना टैक्स सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स लगाकर लोगों से धन एकत्रित कर रही है उतना पैसा तो सरकार ने कभी इनकम टैक्स और अन्य करो से भी एकत्रित नहीं किया। लगता है सरकार के पास सभी आय के साधन समाप्त हो गए हैं और सरकार केवल पेट्रोलियम पदार्थों के टैक्स से धन एकत्रित करके ही सरकार चलाना चाहती है लेकिन सरकार चलाने के लिए धन इकट्ठा करने के अन्य भी स्तोत्र है।
पवन बंसल ने कहा कि बेरोजगारी अब 11% से अधिक हो गई है। यह एक सच्चाई है। यह बात सामने आई है कि 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट से यह तथ्य उजागर हुआ था कि 2004-5 से 2014-15 की 10 साल की अवधि में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से उभारा गया । लेकिन अब 23 करोड लोगों के गरीबी की रेखा से नीचे चले जाने की बात विश्व बैंक की रिपोर्ट में छपी है। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में श्रम बल की भागीदारी घट रही है और बेरोजगारी बढ़ रही है और अधिक से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे आ रहे हैं और कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं। समृद्ध व्यक्ति अधिक समृद्ध होता जा रहा है। उच्च वर्ग के लोग अपने आनंद में लीन हैं। समाज का गरीब वर्ग सबसे अधिक प्रभावित है। इस सरकार को इन वर्गों के लोगों से कोई सरोकार नहीं है।
हम प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त राशन दे रहे हैं अब यदि इसको राशि में देखें तो यह 32 रुपए प्रति व्यक्ति प्रति माह बनता है । क्या इस समय केवल ₹32 प्रति व्यक्ति राहत की आवश्यकता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि नकद हस्तांतरण किया जाना चाहिए ।ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे नकदी का हस्तांतरण किया जा सकता है लेकिन यह सरकार असंवेदनशीलता के कारण निम्न वर्ग और गरीबों के कष्टों से बेखबर बनी हुई है।
चंडीगढ़ कांग्रेस की अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि सरकार इस बढ़ती हुई महंगाई को रोकने में नाकामयाब हो रही है। देश के हर व्यक्ति के लिए पिछले 15 महीने बहुत कठिन रहे ,इन 15 महीनों ने मध्यम आय वर्ग के तीन करोड़ 20 लाख लोगों को निम्न आय वर्ग में धकेल दिया। इन पिछले 15 महीनों में हमारे देश के 7:30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए पिछले 1 साल में यानी 2021 में 97% भारतीय गरीब हो गए । हमारी आए या तो घट गई है या हमारी मुद्रास्फीति समायोजित आय कम हो गई है। देश में केवल 3% लोगों की आय बढ़ रही है।*
चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने कहा कि जब 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी तब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल कच्चे तेल की कीमतें 144 डालर प्रति बैरल थी तब भी मनमोहन सिंह की सरकार ने पेट्रोल पदार्थों की कीमतें 72 रूपए प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाने दी। आज जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 75 डालर प्रति बैरल से अधिक नहीं है ,लेकिन फिर भी पूरे देश में रुपए 100 प्रति लीटर पेट्रोल को बेचा जा रहा है ।मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर 60% से अधिक टैक्स लगाकर लोगों की जेब काटने का काम कर रही है। सरकार चाहे तो यही पेट्रोल और डीजल लोगों को रूपए 50 प्रति लीटर के करीब दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *