चंडीगढ़, 17 जुलाई। न्यू जेन पंचकूला ने इनरव्हील क्लब के नए अध्यक्ष नुपुर सूद का स्वागत समारोह बीते दिन 15 जुलाई 2021 गुरुवार को होटल केसी पर किया गया। जिला अध्यक्ष गुरप्रीत कौर मुख्य अतिथि एवं जिला सचिव सीमा कपूर एवं जिला सचिव थीं। इस औपचारिक समारोह में नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद देने के लिए कोषाध्यक्ष पूजा गोयल भी मौजूद रहीं। पूर्व अध्यक्ष ईशा सिंगला ने नए प्रेजिडेंट नूपुर सूद को नेतृत्व की कमान सौंपी। कार्यकारी समिति में युवा और ऊर्जावान सचिव भाविका गर्ग शामिल हैं। आईना गर्ग (कोषाध्यक्ष), मोनिका गुप्ता (आईएसओ), इशिता (संपादक) एवं नए राष्ट्रपति ने समाज की बेहतरी और मानव जाति की सेवा के लिए जिम्मेदार होने का संकल्प लिया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी आगामी परियोजनाओं जैसे जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक कौशल केंद्र खोलना, पृथ्वी को प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए ईको ईंट तैयार करना, क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा बालिका को गोद लेना आदि का उल्लेख किया।