चंडीगढ़, 15 जुलाई। चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व साहू चौपाल चंडीगढ़ के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने चंडीगढ़ एडवाईजर धरम पाल से उनके ऑफ़िस में मुलाक़ात करते हुए उन्हें अपनी संस्था चंडीगढ़ विकास महामंच की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
सुनील गुप्ता ने बताया जब से इन्होंने चंडीगढ़ में कार्यभार सम्भाला तभी से चंडीगढ़ के विकास हेतु व व्यापारी वर्ग के हित को देखते हुए फ़ैसले तेज़ी से लिए जा रहे हैं। सुनील गुप्ता ने बताया कि वह प्रभु से कामना करता हैं कि इसी प्रकार शहर के विकास को जो कोरोना काल कर के थमा हुआ था उसे अपने अनुभव से नए एडवाइज़र रफ़्तार में लाएँ। हाल ही में सभी शहर के नागरिकों को मुफ़्त में पोधें बाटने से लेकर शहर को सवछ बनाने के ओर उठाए कदम वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है।