चंडीगढ़, 15 जुलाई। जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ में वीरवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य में संस्थान के 105 छात्रों ने स्वच्छता पखवाड़े की शपथ ली। अर्जुन कम्बोज ने बच्चों को संबोधन करते हुए आज के समाज में स्किल की महत्वता पर अपने विचार दिए। उन्होंने बताया कि भारत के यूथ को अपने जीवन में कम से कम एक स्किल जरूर सीखनी चाहिए ,जिससे वह अपने जीवन का निर्वाह कर सकें। उन्होंने बताया कि वोकेशनल स्केल इस समय बेरोजगारी की समस्या को हल करने का सबसे कुशल साधन है। जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे वोकेशनल कोर्सेज तथा अन्य गतिविधियों के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाया।
उन्होंने बताया आने वाले 15 दिनों में संस्थान चंडीगढ़ के विभिन्न इलाकों में वृक्षारोपण, सफाई अभियान, वेस्ट मैनेजमेंट, वर्मी कंपोस्ट, वाटर मैनेजमेंट, शौचालय का इस्तेमाल तथा श्रमदान जैसे विषयों पर स्वच्छता पखवाड़े के दौरान गतिविधियां करने जा रहा है। शिप्रा बंसल मेंबर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ भी इस मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़े की शपथ ली और बच्चों को वोकेशनल स्किल की महत्वता के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के आने वाले 15 दिनों के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताएं।