चंडीगढ़, 15 जुलाई। सफाई कर्मचारी यूनियन के आवाहन पर वीरवार को सफाई कर्मचारियों की गेट मीटिंग यूनियन के प्रधान श्यामलाल धावरी की अध्यक्षता में सैक्टर 27 में एसएस ग्राउंड में हुई।
मीटिंग को संबोधन करते हुए शामलाल घावरी, प्रधान रकेश कुमार, महासचिव कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ ने नगर निगम द्वारा सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 30 तक का सफाई कार्य ठेके पर दिए जाने की सख्त शब्दो में निदा की। उन्होंने मांग की है कि इस प्रस्ताव को तुरंत वापिस लिए जाए नही तो 22 जुलाई को नगर निगम का घेराव किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सफाई कर्मचारियों की सैकडो पोस्ट खाली पड़ी है किंतु डेली वेज वर्करों को रेगुलर नही किया जा रहा, जीपीएस घड़ियों की खराबी के कारण वर्करों की नाजायज सैलरी काटी जा रही है, गावों से नगर निगम मे मर्ज हुए सफाई कर्मचारियों को बेसिक प्लस डीए नही दिया जा रहा, सफाई कर्मचारियों से रोड गलियों की सफाई का भी करवाने की कोशिशे हो रही है। यूनियन इन धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी, इस लिए अगर सफाई कर्मचारियों की मांगो को संजीदगी से नही विचारा गया तो 22 जुलाई को नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया जाएगा जिस की। पूरी जोमेदारी नगर निगम अथॉरिटी की होगी। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव जसबीर टाक ने दी।