यूनाइटड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनस ने डोर टू डोर गारबेज कलेक्टर्स सोसायटी के आंदोलन को दिया समर्थन

Spread the love

चंडीगढ़, 14 जुलाई। पिछले दस दिन से चल रहे डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर्स सोसायटी के आंदोलन को आज मंगलवार यूनाइटड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशनस के प्रधान शाम लाल घावरी, महासचिव राकेश कुमार तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शमशेर लोटिया ने धरना स्थल पर पहुंच कर पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि नगर निगम को गलत फैसलों को ठीक करके सभी वर्करों को एएमयू के अनुसार वेतन दिया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम कानून से ऊपर नहीं। चंडीगढ़ मे कम से कम वेतन भी 15053 रूपये (मजूदा डीसी रेट्स अनुसार) है। इससे कम वेतन देना कानूनी जुर्म है। एएमयू के अनुसार वर्करों का वेतन 30000 रूपये बनते है मगर नगर निगम उनको 8500 रुपये महीना दे रही है जो के सरासर धक्का है जिसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता। यूनियन ने कमिश्नर नगर निगम से अपील की है कि वर्करों को इंसाफ देने के लिए पहल करे तथा आंदोलन को समाप्त करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *