चण्डीगढ़, 14 जुलाई। चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के स्थापना दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को क्लब परिसर में क्लब द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीजीआई के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंटरनेशनल डेंटिस्ट्स कॉलेज व रोटरी क्लब चण्डीगढ़ अपटाऊन का भी इसमें सहयोग रहा। आज के कैंप में 40 लोगों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय बात ये रही कि इस शिविर में महिलाओं में पत्रकार बिंदु सिंह एक मात्र महिला पत्रकार थी जिन्होंने रक्तदान किया जबकि क्लब प्रधान की प्रेरणा से जय वर्मा व रिधम आचार्य सहित लगभग आठ युवा पत्रकारों ने पहली बार रक्तदान किया व आगे भविष्य में भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहने का निश्चय जताया। अब 15 जुलाई को चण्डीगढ़ प्रेस क्लब की स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मिलकर केक काटा जाएगा।