सेक्टर 32-सी में पौधे वितरण किए गया

Spread the love

चंडीगढ़, 14 जुलाई। मानसून के आते ही आज सेक्टर 32 सी में वन विभाग के सहयोग से टेंमेंट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी चंडीगढ़ ने आपने स्थानीय लोगों को पौधे वितरित किया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज यदुवंशी ने बताया की हर साल वन विभाग के अधिकारीयों के साथ मिलकर मानसून के आते ही वन विभाग के पौधा वितरण अभियान तहत आपने सेक्टर 32 सी मे भी लोगों को पौधे वितरित किए जाते है, आज उसी मुहीम के तहत स्थानीय लोगो मे तुलसी, आवंला, नीम, गिलोय, एलोविरा, अमरुद, आम, पीपल, जामुन, अमलतास, अजवाइन और अनेक तरह के पौधे वितरित किए गए और उनके उपयोग और उनकी महत्वता के बारे मे बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *