चीफ इन्जीनियर के साथ हुई मीटिंग में मांगों पर सहमति के बाद 15 जुलाई की हड़ताल स्थगित

Spread the love

चण्डीगढ़, 14 जुलाई। बिजली विभाग के एसई अनिल धमीजा के साथ बीते दिन 13 जुलाई को मांगों पर हुई लम्बी चर्चा तथा आज यूटी के चीफ इन्जीनियर सीबी ओझा के साथ दुबारा हुई मीटिंग में बिजली कर्मचारियों की अधिकतर मांगों पर सहमति होने के बाद मांगों को निश्चित समय में लागू करने का फैसला करने के बाद यूटी पावरमैन यूनियन ने 14 जुलाई रात 12 बजे से 15 जुलाई तक चलने वाली कलम छोड़/औजार छोड़ हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी है। एसई व चीफ के साथ हुई मीटिंग में यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह, महासचिव गोपाल दत्त जोषी, अमरीक सिंह, दर्षन सिंह,दलेर सिंह शामिल थे। मीटिंग में विभाग में खली पड़ी प्रमोशन कोटे की पोस्टों को संषोधित पोस्टों के अनुसार प्रमोशन का कोटा पूरी तरह लागू करने, ड्राईवर, एल डी सी, सहायक लाइनमैन, लाइनमैनों का टैन्डर शीघ्र लगाने तथ टैन्डर लगने तक उनकी सेवा जारी रहने, बिजली कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर कोरोना वारियर डिक्लेयर कर कोविड-19 केसों में मृतक कर्मचारियों को 50 लाख मुआवजा देने, सीधी भर्ती की पोस्टों को नियमित तौर पर भरने तक उनकी जगह तुरन्त प्रभाव से कान्ट्रेक्ट भर्ती करने, विभाग को समुचित सामान खरीदने व कर्मचारियों को औजार व सुरक्षा उपकरण तुरन्त प्रभाव ेस देन, सहायक लाइनमैन की वेतनविसंगति शीघ्र दूर करने आदि मांगों को लागू करने के फेसले के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने 15 जुलाई की हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया तथा उम्मीद जताई कि अधिकारी अपने वायदे पर खरे उतरेंगे। यह जानकारी महासचिव गोपालदत्त जोषी ने जारी एक विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *