महिला कांग्रेस ने नगर निगम के बाहर सब्जियों की फड़ी व वेंडर जोन की समस्या को ले कर किया प्रदर्शन

Spread the love

चंडीगढ़, 13 जुलाई। चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने मंगलवार को सेक्टर 17 नगर निगम दफ्तर के बाहर सब्जियों की फड़ी लगाकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि आज जो प्रदर्शन बड़ी हुई सब्जियों की महंगाई को लेकर किया जा रहा है उसका कारण बढ़ती हुई महंगाई आमजन की जेब के ऊपर किस तरीके से असर डाल रही है उसको प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया गया।
दीपा दुबे ने बताया कि आज इस रोष प्रदर्शन में जिन महिलाओं ने भाग लिया उनमें कोई डॉक्टर, वकील, अध्यापक, नर्स, सैलून चलाने वाले और अलग-अलग व्यवसाय में काम करने वाली वे यह सब महिलाएं ग्रहणी है और करोना की महामारी में अपने रोजगार ओं को खो चुकी हैं और आज अपने घर वालों की बढ़ती महंगाई को देखते हुए जेब के ऊपर जोर पढ़ रहा है उसकी मदद करने के लिए महिलाएं चाहती हैं कि वह भी कोई काम को करें लेकिन आज हालत यह हो चुकी है की महिलाएं यह सोच कर कि सब्जी बेचकर कुछ पैसा कमा कर वह अपने घर वालों की मदद कर सकती हैं क्योंकि सब्जी ही एक ऐसी चीज जो हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक है क्योंकि हर व्यक्ति उसको हंसते पीता है लेकिन आज जब सुबह से दोपहर तक महिला कांग्रेस की तरफ से सब्जी मंडी नगर निगम के बाहर लगाई गई लेकिन एक भी ग्राहक सब्जी खरीदने के लिए नहीं आया। जब किसी से पूछा गया तब यह जवाब मिला कि महंगाई के चलते और अपने बच्चों को पानी में उबालकर दाल और चावल खिला सकते हैं जनता ने कहा कि सब्जी खरीदना जेब से परे है और तो और सब्जी के बढ़े हुए रेट मोदी सरकार के होते हुए 150रुपए के मटर , 200रुपए के मिर्ची, 60 रुपए के गिया , 100 रुपए किलो भिंडी, और अदरक नींबू और टमाटर में आग लगी हुई है। इस रोष प्रदर्शन के द्वारा चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की हर कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की की जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल और सरसों के तेल सब्जियां खाद्य पदार्थों गैस सिलेंडर के दाम काम किए जाए ताकि आम जनता भूखमरी का शिकार ना हो।
दीपा दुबे ने कड़े शब्दों में मोदी सरकार को यह चेतावनी दी कि कोरोना महामारी के चलते इतने इतनी जनता मौत के मुंह में नहीं गई जितनी जनता महंगाई के चलते भूखमरी का शिकार हो रही हैं इस चीज को मध्य नजर रखते हुए जल्द से जल्द बढ़े हुए दाम वापस लिए जाएं।
दीपा दुबे ने यह बताया कि इस रोष प्रदर्शन का स्थान नगर निगम दफ्तर के बाहर इसलिए चिन्हित किया गया ताकि ए.सी कमरों में बैठे हुए हुकुम रानो को पता चल जाए जिस तरीके से चंडीगढ़ के रेडी फड़ी वालों के लिए नए से नए फरमान नगर निगम द्वारा जारी किए जाते हैं जैसा कि अब कमिश्नर ने कहा की महामारी के चलते हुए भी इन गरीब लोगों से रेडी पड़ेगी कि लाइसेंस फ्री ली जाए गई । अगर कोई व्यक्ति लाइसेंस फीस नहीं जमा करवाएगा नगर निगम में उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा यह तो गरीब जनता के साथ धोखा है और महामारी भी चलते पहले ही वह पूरी तरीके से टूट चुके हैं और अब बीजेपी शासित नगर निगम के इस तरह के अरमानों को लेते हुए मैं बिल्कुल टूट चुके हैं चंडीगढ़ कांग्रेसी नगर निगम से मांग करती है कि रेहड़ी फड़ी वालों को महामारी के समय में लाइसेंस फीस और जो हर महीने जुर्माना लगता है उसको भी माफ किया जाए और चंडीगढ़ महिला कांग्रेसी यह मांग करती है सभी रेहड़ी फड़ी वालों को सरकार के द्वारा जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी प्रकाश, सरोज, राणा, ममता, ज्योति, स्नेहा, राधा, मीनू, प्रीति, निधि, जैस्मिन, नीता पूजा, सविता, ओमवती, भावना बुशरा, माधवी, गुलजारओ, इंद्रजीत, निर्मल, सारिका, गीता, पूनम, कंचन, अश्विनी, मास्टर इब्राहिम, और इनके साथ सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *