चंडीगढ़, 13 जुलाई। इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन का एक दल चीफ इंजीनियर कम स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा से मंगलवार को मिला तथा बिजली विभाग से 327 आउट सोर्सेड वर्करों पर लटक रही छटनी की तलवार का मुद्दा उठाया।
चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने यूनियन को बताया कि 327 पोस्टों की मंजूरी के लिए फाइल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग को भेज दी गई है, जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। ज्ञात रहें कि इलेक्ट्रिकल सर्किल में काम कर रहे 327 आउटसोर्स वर्करों का टैंडर 30 जून को खत्म हो चुका है किन्तु 327 वर्करों को दुबारा बहाल करने की अभी तक मंजूरी नहीं दी गई जिस कारण वर्करों पर छटनी की तलवार लटक रही है। यूनियन लगातार रैली प्रदर्शन कर रही है और प्रशासन को 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दे रखा है। अगर 15 जुलाई तक मंजूरी नहीं मिलती तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।
डेलिगेशन में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, महासचिव वरिंदर बिष्ट तथा सुखविंदर सिंह आदि शामिल थे। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव राकेश कुमार ने दी।