चंडीगढ़, 13 जुलाई। समाज सेवी संस्था वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ पिछले 3 सालों से लगातार समाज सेवा के कार्यों में लगी हुई है और लगातार पांच महीनों से विधवाओं को राशन बांट रही है इसी मुहिम के तहत मंगलवार को सेक्टर 45 के कम्युनिटी सेंटर के बाहर पार्क में संस्था ने 20 विधवाओं को महीने भर का राशन वितरित किया गया।
संस्था की अध्यक्षा पूजा बख्शी ने बताया की आज भी लोगों के दिल में समाज सेवा की इच्छा होती है लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि वह कैसे समाज की सेवा करें। हमारी संस्था के साथ जुड़कर लोग इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं हमारे काम को देख कर ही सेक्टर 8 निवासी सरदार रणविंद्र सिंह गिल, एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट व फाससवेक के सचिव हैं ने अपने स्वर्गीय पिता सरदार जसबीर सिंह गिल एडवोकेट के जन्मदिन पर संस्था के साथ मिलकर 20 बेसहारा विधवाओं को महीने भर का राशन वितरित किया। इस अवसर चंडीगढ़ के जाने-माने समाजसेवी कमलजीत पंछी प्रेसिडेंट चंडीगढ़ ट्रेडर एसोसिएशन सेक्टर 17 चंडीगढ़ बतौर विशेष अतिथि व संस्था के सेक्रेटरी अजय गुप्ता,सदस्य राकेश कुमार गुप्ता, आर्यन आदि उपस्थित थे।