चंडीगढ़ । राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय करसान चण्डीगढ में शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत और विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवक देवी सिंह व वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष बदन सिंह उपस्थित थे । आज चण्डीगढ प्रशासन के द्वारा वृक्षारोपण की चलाई जा रही मुहिम के तहत 50 के लगभग छायादार, फलदार और मेडिशनल पौधे लगाए गए। इन पौधों में मुख्यतः आम, जामुन, अमलतास, पीपल, सिरस और सोन्जने आदि के पेड़ लगाए गए। स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । वृक्षों के महत्व पर विस्तार से बताते हुए उन्होंने बच्चों को इस बात के लिए भी प्रतिज्ञा करवाई कि वो पेड़ों की रक्षा करेंगे। मुख्याध्यापक के साथ साथ स्कूल के बहुत से टीचर्स भी पौधारोपण में शामिल हुए। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।
करसान स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया
