चंडीगढ़, 4 जुलाई । आयकर विभाग के आमंत्रण पर नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया चंडीगढ़ के सदस्य अध्यक्ष, कमलजीत सिंह पंछी एवं चेयरमैन, अनिल वोहरा के नेतृत्व में सेक्टर 43 स्थित चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी के कन्वेंशन हॉल में आयोजित करदाता हब कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य आयकर विभाग की पहलों के बारे में करदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाना और विभाग और जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान, सदस्य चंडीगढ़ के आयकर आयुक्त (टीडीएस-1) अंशुमान शर्मा से मिलकर प्रसन्न हुए और सम्मान और सद्भावना के संकेत के रूप में उन्हें एक गमले में लगा पौधा भेंट करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में मुख्य सचिव अमीत जैन ने दी।
चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी के कन्वेंशन हॉल में करदाता हब कार्यक्रम आयोजित
