चंडीगढ़, 12 जुलाई। श्री राधा माधव मंदिर से जुड़े हुए सदस्यों ने करो ना महामारी से बेसहारा लोगों और लॉकडाउन में हुए बेरोजगारी के कारण आर्थिक संकट से परेशान लोगों की सहायता के लिए राशन खाने का सामान कपड़े बर्तन चद्दर रोजमर्रा में इस्तेमाल सामान (YT T S) सोसाइटी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉक्टर संगीता झुंड को सौंपा गया।
श्री राधा माधव मंदिर की प्रधान चंद्र डेरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में लॉकडाउन के लगने के बाद गरीबों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई जो पहले से ही गरीब थे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है इसलिए इस समय गरीबों की सहायता करने का अच्छा समय है घरों में जो नया पुराना सामान ज्यादा पड़ा हुआ है उसमें से गरीबों को अवश्य दान कर सहायता की
मंदिर के प्रधान चंद्र डेरा ने देश दुनिया में करुणा महामारी से अपनी जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान राधा माधव से प्रार्थना की है और महामारी ने मनुष्य को बदलाव के संकेत दिए हैं और मानवता सिखाई है
इस अवसर पर मंदिर प्रधान चंदर डेरा एवं शकुंतला शर्मा, सुनीता छाबड़ा, रेखा छाबड़ा, अनिता जोशी, सरिता डावर, सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।