चंडीगढ़, 12 जून । भारत की माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्यपाल के अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्न जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना की।
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व अनेक प्रमुख हस्तियों ने भी दूरभाष के मध्यम से राज्यपाल दत्तात्रेय को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वास्थ्य, प्रसन्न जीवन एवं दीर्घ आयु की कामना की।
इसके साथ-साथ राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी आईएएस, एडीसी मनप्रीत सिंह, आईपीएस, गृह नियंत्रक जगन नाथ बैंस सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।