चंडीगढ़, 11 जुलाई। सेवा भारती जीरकपुर द्वारा रविवार को कोरोना काल के दौरान आम नागरिकों को अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शेल्बी हस्पताल मोहाली के सहयोग से प्रतिष्ठित डॉक्टरों के व्याख्यान के तहत ” कोरोना काल मेँ स्वस्थ जीवनशैली एवं बढ़ते प्रोस्टेट के नियंत्रण ” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया
जानकारी देते हुए सेवा भारती जीरकपुर के मंत्री रमणीक शर्मा ने बताया कि इस वेबिनार मेँ करीब 40 महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लेकर तेजी से फैल रहे प्रोस्टेट रोग एवं कोरोना के बाद फैली बिमारियों के रोकथाम पर खुलकर चर्चा की. इस वेबिनार मेँ श्री पुरुषोत्तम दास रूंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय रूंगटा मुख्य अतिथि थे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहाली के जिला सम्पर्क प्रमुख राजीव शर्मा विशेष अतिथि रहे. वेबिनार मेँ शेल्बी हस्पताल मोहाली के सलाहकार डॉक्टर मुनिंदर सिंह रंधावा यूरोलॉजी विशेषज्ञ एवं डॉक्टर आकाश गर्ग इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ मुख्य वक्ता के रूप मेँ बिमारियों के फैलने एवं बचाव के बारे मेँ सुझाव दिये. डा. मुनिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि मौजूदा समय पुरुषों मेँ प्रोस्टेट कैंसर तेजी से फैल रहा है. अगर समय रहते बढ़ते प्रोस्टेट के रोग को नजरअंदाज किया गया, तो जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने बार -बार पेशाब आना, रुक – रुक कर पेशाब आना एवं पेशाब की आपातकालीन स्थिति बनना प्रोस्टेट बीमारी के मुख्य लक्षण बताये. उन्होंने इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिये मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कब्ज एवं वजन को नियंत्रण मेँ रखने की सलाह दी. डा. आकाश गर्ग ने कोरोना से बचाव एवं कोरोना के बाद सावधानियों पर चर्चा करते हुये अधिक मात्रा मेँ काढ़े का सेवन न करने, मैदे से बनी वस्तुओं से दूर रहने, संसाधित खाद्य पदार्थों का सेवन न करने, अल्कोहल से दूरी बनाये रखने, नीम्बू, शहद का सेवन करने एवं अपनी दैनिक डाइट मेँ प्रोटीन युक्त वस्तुएं शामिल करने के अलावा सैर एवं हल्के व्यायाम करने के सुझाव दिये. सेवा भारती के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने वेबिनार मेँ शामिल विभूतियों का आभार प्रकट किया।
सेवा भारती ने ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया
