चंडीगढ़ 11 जुलाई। भवन विद्यालय के पूर्व स्टूडेंट्स की संस्था से समर्थित व 28 वां सालाना ब्लड डोनेशन कैम्प 12 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से स्थान: पेडलर्स एससीओ 467 सेक्टर 35 सी में पेडलर्स द्वारा आयोजित किया जाएगा। आयोजक विपुल दुआ ने बताया कि कोई भी इस कैम्प में रक्त दान कर सकता है, यदि आप कोविड से संक्रमित हुए थे तो भी ठीक होने के 28 दिन बाद व वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद आप रक्तदान कर सकते हैं।
रक्तदान शिविर आज सेक्टर 35 में
