चण्डीगढ़ । नगर निगम के मुख्य अभियन्ता संजय अरोड़ा द्वारा फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के प्रतिनिधि मंडल के साथ दु्रव्यवहार करने का अरोप लगाते हुए फैड़रेशन के पदाधिकारियों ने अरोड़ा की तीखी निन्दा करते हुए इस अधिकारी के नकारात्मक व दुर्भावनापूर्ण रवैये के खिलाफ नगर निगम कार्यालय सैक्टर 17 के सामने विशाल रोष धरना देने का ऐलान किया है। धरने की तिथि काफैसला कल दिनांक 18 मार्च 2025 को फैड़रेषन की कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया जायेगा। फैड़रेषन के प्रधान रघबीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोषी ने कहा कि वर्तमान चीफ इन्जीनियर के नगर निगम मेंज्वाईन करने के बाद पिछले 5 महिने में निगम की हालत बद से बदतर हो गई है। सभी चल रहे प्रोजेक्ट ठप्प कर दिये गये हैं। कर्मचारियों को वेतन तक के लाले पड़ गये हैं तथा कर्मचारियों के पेंषन फंड से पैसे निकाल सकर वेतन दिया जा रहा है। वह भी सभी अधिकारियों को तो फरवरी माह का वेतन 15 मारर्च को दे दिया गया है लेकिन कर्मचारियों का वेतन आज तक उनके खाते में नहीं आया। कर्मचारियों की प्रमोषन, वर्दियां, चिल्ड्रन अलाऊंस, बोनस, एरियर सब रूके हुए है। कर्मचारियों को पक्का करने सम्बन्धी एक साल पहले किये आर्डर भी जारी नहीं किये जा रहे सिर्फ चलते काम में अड़चन डाली जा रही है तथा बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने के बारे बाध्य किया जा रहा है। इन माँगों के सम्बन्ध में फैड़रेशन ने 19 नवम्बर को 15 सूत्रीय माँग पत्र दिया था जिसमें अभी तक एक मांग भ्ज्ञी लागू नहीं हुई है। काम करना तो दूर की बात अधिकारी समस्याओं को सुनने को भ्ज्ञी तैयार नहीं है। आज भी वेतन न मिलने के सम्बन्ध में जब फैड़रेशन का प्रतिनिधि मंडल मिलने गया तो अधिकारी ने जवाब देने की बजाय दु्रर्वव्यवहार किया। जिसका कड़ी भर्त्सना करते हुए फैड़रेषन ने रोष धरना देने का ऐलान किया तथा निगमायुक्त को इस अधिकारी पर लगाम लगाने तथा कार्यवाही करने की मांग की।
यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने दी।