चंडीगढ़ । भारत के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती संसद में संसद सदस्य त्सेरिंग यांगचेन और धोंडुप ताशी द्वारा चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर 17 के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पोटाला तिब्बती शरणार्थी बाजार समुदाय के लिए उनके निरंतर समर्थन और उनकी चिंताओं को दूर करने के उनके प्रयासों की सराहना में दिया गया। पंछी ने इस सम्मान के लिए संसद सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।
तिब्बती संसद सदस्य त्सेरिंग यांगचेन और धोंडुप ताशी ने पंछी को किया सम्मानित
