पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री के दामों में हुई बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love

चंडीगढ़, 10 जुलाई। मनीमाजरा के मैन बाज़ार में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री के दामों में हुई बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेशवर गिरी व ब्लॉक अध्यक्ष संजय भजनी की अगुवाई में मनीमाजरा कांग्रेस की जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाई के सदस्यों के इलावा शहर की जनता ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
कांग्रेस ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि बढ़ती महंगाई के विरोध प्रदर्शन में चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला व मनीष बंसल भी शामिल हुए। कांग्रेस के कार्यकर्ता ओल्ड एनएसी के दफ्तर के आगे एकत्रित हुए वहाँ से पैदल मार्च करते हुए मुख्य बाजार पहुंचे जहाँ घण्टों तक बीजेपी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बोलते हुए चण्डीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है बीजेपी सरकार महंगाई को रोकने में विफल साबित हुई है बीजेपी सरकार मंत्रियों को बदलने का काम कर रही है। बढ़ती महंगाई व जनता की समस्या से सरकार को कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था। आमजन ने विश्वास करके भाजपा को सत्ता तक पहुंचाया। अब महंगाई बढ़ाकर भाजपा पूंजीपतियों का साथ दे रही है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, दाल और सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, बल्कि भाजपा के काले कारनामों को उजागर कर जनता के सामने लायेगी। जनता आने वाले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी।
इस मौके पर मनीष बंसल का कहना था कि पेट्रोल मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि व रूपये का गिरता स्तर केंद्र की बीजेपी सरकार की असफलता को साफ़ तौर पर दर्शाता है लेकिन सरकार अपने गिरेबां में झांकने को तैयार नहीं। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *