माँ सरस्वती की अष्टधातु से बनी हुई आकर्षक मूर्ति की वैदिक प्राण प्रतिष्ठा द्वारा स्थापना की गयी

माँ सरस्वती की अष्टधातु से बनी हुई आकर्षक मूर्ति की वैदिक प्राण प्रतिष्ठा द्वारा स्थापना की गयी
Spread the love

चण्डीगढ़ । चण्डीगढ़ के गांव सारंगपुर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिव मन्दिर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया व विद्या और कला की देवी माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
बसंत के पावन पर्व पर नर्मदेश्वर महादेव शिव मन्दिर में माँ सरस्वती की अष्ट धातु से बनी हुई आकर्षक मूर्ति की वैदिक प्राण प्रतिष्ठा द्वारा स्थापना की गयी। इसके अलावा दुर्गा माता, शंकर भगवान और गणेश जी की मूर्तियों की भी स्थापना विधिवत रूप से की गयी। सभी अष्टधातु से बनी मूर्तियाँ नरेश नंदा के परिवार द्वारा दी गयीं। मूर्तियों की स्थापना वैदिक कर्मकांड द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि पंडित प्रकाश चंद शर्मा ने विधिवत रूप से कराई।
अखंड साप्ताहिक गायत्री महायज्ञ का संचालन गायत्री परिवार ट्रस्ट चंडीगढ़ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी उमा शंकर शर्मा ने कर्मकांड द्वारा संपन्न कराया। नरेश नंदा ने कहा कि वे मूर्तियों की स्थापना से अत्यंत प्रभावित हैं। भावविभोर होकर नरेश नंदा और उनकी पत्नी रीमा नंदा ने यज्ञ की पूर्णाहुति पर संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे इन मूर्तियों की देखभाल का दायित्व लेते हैं। गायत्री मानस चेतना केन्द्र और नर्मदेश्वर महादेव शिव मन्दिर के व्यवस्था प्रबंधक यशपाल तिवारी ने उपस्थित परिजनों को बसंत पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि महायज्ञ में लगभग तीन सौ से भी अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नौ कन्याओं को पूजने और उन्हें भोजन दक्षिणा इत्यादि देने के बाद सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *