चंडीगढ़ । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 चंडीमंदिर छावनी के सहयोग से 23 जनवरी 2025 को पराक्रम दिवस और परीक्षा पर चर्चा के आठवें संस्करण के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंचकूला जिले में आने वाले विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी अपने संरक्षकों के साथ आयोजन स्थल पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 चंडीमंदिर छावनी पहुंचे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य केवल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। सर्वप्रथम प्रतिभागियों को भारत है हम सीरीज के चुनिंदा एपिसोड दिखाए गए। उसके पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आरंभ हुई। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को आयोजक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेताओं में प्रथम स्थान जायना जैन, सेंट सोल्जर स्कूल द्वितीय स्थान अनुष्का, सेंट सोल्जर स्कूल और तृतीय स्थान भविष्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 चंडीमंदिर छावनी ने प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य केवल सिंह द्वारा सभी विजेताओं को बधाई दी गई और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह भी बढ़ाया । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं एग्जाम वारियर किताब प्रदान की गई। हर वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है ।यह दिवस एक वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पराक्रम को समर्पित है । इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना है।
पराक्रम दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
