चंडीगढ़ । बुधवार को यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन, चंडीगढ़ यूटी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से टीचर्स और प्रिंसिपल्स की मांगो को लेकर मिली और डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन ने यूनियन को भरोसा दिलवाया कि मांगो को जल्द पूरा किया जाएगा। यूनियन की मांगे निम्नलिखत है।
यूनियन ने मांग की है कि नई भर्ती के लेक्चरर्स को अपॉइंटमेंट लेटर्स देने से पहले सरकारी स्कूलों में काम कर रहे टी. जी. टी को लेक्चरर्स प्रमोट किया जाए और इसी प्रकार से जे. बी. टी को टी. जी. टी प्रमोट किया जाए। वहीं लगभग तीन सालो से अफिशीऐटिंग काम कर रहे प्रिंसिपल्स की डीपीसी करके पक्के तोर पर प्रिंसिपल बनाया जाए। क्योकि कई अफिशीऐटिंग काम कर रहे प्रिंसिपल्स बिना डीपीसी के सेवा मुक्त हो चूके है।
चंडीगढ़ यूटी के सभी टीचर्स को 01- 04- 2022 से पहले मेडिकल लीव लेने के लिए स्कूलों में पात्र जारी किया जाए, जिस से टीचर्स को 01-04-2022 से पहले मेडिकल लीव लेने में कोई भी समस्या ना हो।
यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लाइज यूनियन के प्रधान स्वर्ण सिंह कंबोज ने दी।
डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से टीचर्स और प्रिंसिपल्स की मांगो को लेकर मिला एम्प्लाइज यूनियन
